Ticker

6/recent/ticker-posts

Subscribe Us

Header Ads

Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें ?

 






जब मैंने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखना start किया था तो एक कमी मुझे हमेशा लगती थी l वह यह की मै SEO करने के बाद अपने efforts को  analyse कैसे करू ??? अगर आप को भी यह problem आती है तो Google Analytics Hindi tutorial की मदद से आप इसे solve कर सकतें हैं.

अपनी पिछली post में हमने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में use होने वाली काफी techniques के बारे में बात की थी।

जैसे कि -Sitemaps Creation etc.

SEO efforts को analyse करने के लिये बहुत सारे aspects को consider करना होता है l जैसे –

  • मेरी website का Bounce Rate क्या है ?
  • Website पर visitors कहा से आ रहें है ? ( Organically , Directly या Referall Websites से )
  • सबसे पहले लोग किस पेज को पढ़ते हैं?
  • कौन से pages पढ़ने के बाद लोग exit कर जातें हैं ?

और ऐसे ही बहुत सारे सवाल हैं…………जिनका जवाब हमे Google analytics में  मिलता है l

Image -Google Analytics क्या है ?

 

Google analytics website owners के लिये एक बहुत ही important tool है l और जो इसका सही से इस्तेमाल करना जनता है , वह बहुत फायदा उठा सकता है l

पर Google analytics क्या है ???

Wikipedia कुछ इस तरह define करता है google analytics को-

 Google Analytics is a freemium web analytics service offered by Google that tracks and reports website traffic.

आप Google analytics Hindi में समझें तो –

Google analytics वह platform है जो Data collect करता है और उसको useful reports में बदल देता है l

 Analytics की मदद से website owner अपनी website पर आने वाले सभी visitors की information ले सकता है l

Information is power.

आज के time में up to date Information ही आप को आपके competitors से आगे ला सकती है।

गूगल के इस एनालिटिक्स tool से हमे बहुत सारी जानकारी मिलती है, जिसका इस्तेमाल से हम अपनी search engine ranking increase करते हैं।

इसलिए सभी को अपनी वेबसाइट पर analytics install करना चाहिए l

It’s Easy to install !!!

जी हाँ l

Analytics को बहुत ही आसानी से हम अपनी website add कर सकतें हैं l

Google Analytics की proper installation के लिए यह 3 steps follow करने होतें हैं –

  1.  Google Analytics Account बनाना।
  2. Tracking code लेना।
  3.  Analytics Tracking code को अपनी website पर add करना।

Let’s start!

Step by step Google Analytics Installation on the website (Hindi में )

सबसे पहले आपके पास email ID होना चाहिए गूगल का – like abc@gmail.com

1 .  Google analytics के web page पर जाएँ  >  https://www.google.com/analytics

Sign in क्लिक करें l

Google analytics 1
Image- Google analytics website

  

2.   Analytics के option को select करें।

Google analytics 2
Image- Select analytics option

  

3 . Sign up करने के लिए Gmail ID use करें।

Google analytics 4
Image- sign up with Gmail

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

4 .  जो information मांगी गई है उसे fill करें।

Account  name

Website name

Website का URL

Industry category

reporting time zone – India में हैं तो India select करें।

और फिर नीचे दिए Get tracking ID के बटन पर click  करें।

Google analytics 6
Image-Fill the form

 

Google analytics 7
Image-click get ID

 

5. Get tracking  ID  पर click करने पर एक pop -up  आएगा।

उसमे अपने country को select  करें और I agree  पर click करें।

Google analytics 8
Image- pop up

6 . अब आप को analytics code मिलेगा , जिसे आप copy कर लीजिये।

Google analytics 5
Image- Copy code

 

 

 

 

 

 

 

 

7 .इस Code को अपनी वेबसाइट में  </head > ( closing head tag ) से पहले paste कर दें।

और इस तरह आप की website  में गूगल एनालिटिक्स set up हो जायेगा। 

 

अगर website WordPress पर बनी है तो आप Analytics Code को website पर इस तरह add कर सकतें हैं –

  1. 1.यह plugin अपनी  WordPress website पर Add करें।     plugin >    Head and Footer Scripts Inserter  by
Google analytics 9
Image- Use plugin for WordPress 

 2. इस plugin की settings पर जाए और 2nd column में code को paste कर दें।

Google analytics 10
Image-Go to plugin settings

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Google analytics 11
Image- add analytics code

3. Save changes बटन पर क्लिक करें।

 

और इस तरह से आप अपनी WordPress की website पर google analytics को add कर सकतें है।

उम्मीद करती हूँ Google analytics Hindi tutorial आप के लिए helpful रहेगा।

फिर भी अगर analytics related कोई Questions है तो आप comments में पूछ सकतें हैं।

Post a Comment

1 Comments




  1. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को लॉन्च कर दिया है. यदि आपके पास विंडो 10 का ओरिजिनल वर्जन है तो आप फ्री में Windows 11 को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर पाएंगे. वैसे कई सारे लोगों को पता नहीं है
    कैसे विंडो 11 डाउनलोड करना है और कैसे इंस्टॉल होगा और Windows 11 डाउनलोड करने के लिए System Requirements क्या होनी चाहिए?
    Download Windows 11 PRO ISO File [32, 64 bit] Complete Setup Guide

    ReplyDelete